Himachal Weather Chances Of Rain And Snowfall In High Mountain Districts Today – Amar Ujala Hindi News Live
मौसम अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला सहित शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है।
तीन नवंबर तक धूप खिली रहने के आसार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मंगलवार से लेकर तीन नवंबर तक धूप खिली रहने के आसार हैं। रविवार रात ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 और कुकुमसेरी में 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
शिमला में शाम के समय हल्के बादल
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। रविवार रात को कल्पा में न्यूनतम तापमान 5.6, मनाली में 8.2, समदो में 6.5, रिकांगपिओ में 8.5, भुंतर में 9.8, सोलन में 11.0, शिमला में 12.0, चंबा में 13.2, धर्मशाला में 14.0, मंडी में 14.1, कांगड़ा में 14.3, हमीरपुर में 14.7, बिलासपुर में 17.2 और नाहन में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। शिमला में शाम के समय हल्के बादल छा गए।
कहां कितना रहा अधिकतम पारा
सोमवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 32.5, ऊना में 32.4, बिलासपुर में 31.2, भुंतर में 30.6, सुंदरनगर में 30.3, कांगड़ा में 29.8, चंबा-सोलन में 29.4, नाहन में 28.3, मंडी में 27.9, धर्मशाला में 24.3, शिमला में 24.0 और मनाली में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।