Himachal Vidhansabha: Bill For Appointment Of Vice Chancellor Passed In Palampur, Nauni University – Amar Ujala Hindi News Live

संशोधित विधेयक में प्रबंधन बोर्ड का भी गठन करने का प्रावधान किया गया। कृषि मंत्री चंद्र कुमार की ओर से रखे इस संशोधित विधेयक का विपक्ष ने जमकर विरोध किया।

हिमाचल विधानसभा शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कृषि विवि पालमपुर और बागवानी विवि नौणी में कुलपति की नियुक्ति सरकार की सलाह और सहायता से ही करने का विधेयक बुधवार को विधानसभा सदन में पारित हुआ। संशोधित विधेयक में प्रबंधन बोर्ड का भी गठन करने का प्रावधान किया गया। कृषि मंत्री चंद्र कुमार की ओर से रखे इस संशोधित विधेयक का विपक्ष ने जमकर विरोध किया। संशोधित विधेयक को राज्यपाल की शक्तियों का हनन बताया गया। विपक्ष के विरोध के बीच सत्ता पक्ष ने ध्वनि मत से इस विधेयक को पारित किया। अब यह विधेयक भी राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जाएगा।