Himachal Vidhan Sabha: Jagat Negi Said Subsidy On Pesticides Will Be Increased, Friendly Insects Will Be Prote – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Vidhansabha:जगत नेगी बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मौजूदा समय में फफूंदनाशकों और कीटनाशकों पर 36 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की दर बढ़ाई जाएगी। मित्र कीटों का भी संरक्षण किया जाएगा।
![Himachal Vidhansabha: जगत नेगी बोले- कीटनाशकों पर बढ़ाएंगे अनुदान, मित्र कीटों का होगा संरक्षण Himachal Vidhan Sabha: Jagat Negi said subsidy on pesticides will be increased, friendly insects will be prote](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/24/jagat-negi_c0313203989df442a326afb00a404e0a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसान-बागवानों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले फफूंदनाशकाें और कीटनाशकों पर अनुदान बढ़ाया जाएगा। विशेषकर ऐसे फफूंदनाशक और कीटनाशक जो अधिक प्रचलित हैं और उन पर मिलने वाला अनुदान 1992 से फ्रीज है, उनकी अनुदान की दरें बदलेंगी। मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर के प्रश्न के उत्तर में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह बात कही। नेगी ने कहा कि मौजूदा समय में फफूंदनाशकों और कीटनाशकों पर 36 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की दर बढ़ाई जाएगी।
मित्र कीटों का भी संरक्षण किया जाएगा। रसायनिक कीटनाशकों के असंतुलित प्रयोग से खेतों और बगीचों में पाये जाने वाले मित्र कीट अनजाने में मर जाते हैं। प्राकृतिक पर्यावरण को ध्यान में रखकर मात्र कीटनाशकों पर निर्भर न रहकर ऐसी मिली जुली सुरक्षित विधियां अपनाने पर जोर दिया जाएगा। बागवानी मंत्री ने बताया कि साल 2024-25 में फफूंदनाशक और कीटनाशक दवाओं पर उपदान के लिए 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है। जून तक 3 करोड़ 64 हजार उपदान दिया जा चुका है। जुलाई-अगस्त में खरीदी गए फफूंदनाशक और कीटनाशकों पर 3 करोड़ 23 लाख उपदान दिया जा रहा है।