Himachal Tourism Air Service Will Start Between Chandigarh-kullu-dharamshala – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सुविधा संपन्न पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हवाई सेवा को सुदृढ़ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को आपस में जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों के बीच पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी करना है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए एयरलाइंस कंपनियों और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ चर्चा की जा रही है। चंडीगढ़ से कुल्लू और धर्मशाला के लिए नई सीधी हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा मिलेगी।
‘हवाई सेवा को किया जा रहा सुदृढ़’
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार प्रदेश में बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है। सुविधा संपन्न पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हवाई सेवा को सुदृढ़ किया जा रहा है। सरकार बेहतर पर्यटन अधोसंरचना का विकास कर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। मौजूदा समय में दिल्ली-शिमला-दिल्ली, शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई सेवा प्रतिदिन और अमृतसर-शिमला-अमृतसर और अमृतसर-कुल्लू-अमृतसर हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध करवाई जा रही है।
नए हेलीपोर्ट भी किए जा रहे विकसित
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि हवाई सेवा में वृद्धि करने के साथ-साथ नए हेलीपोर्ट भी विकसित किए जा रहे हैं। कांगड़ा के रक्कड़ और पालमपुर, चंबा और किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 13 करोड़ रुपये जारी किए हैं। कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से यहां बड़े विमान उतर सकेंगे और इससे हवाई यात्रा की लागत में कमी आएगी। प्रदेश सरकार के इस कदम से क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।