{“_id”:”682dc96871952aaa22058de2″,”slug”:”himachal-school-education-board-has-released-the-12th-class-exam-result-afresh-2025-05-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HPBOSE: संशोधन के बाद 5.50% बढ़ा 12वीं का परीक्षा परिणाम, अब 88.64% पास; 4722 अतिरिक्त विद्यार्थी हुए उतीर्ण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला – फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संशोधित परिणामों के बाद पास प्रतिशतता में 5.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विद्यार्थियों, अभिभावकों, निजी स्कूल संघ और शिक्षक संघों की आपत्तियों के बाद बोर्ड ने यह संशोधित परिणाम घोषित किया है। दरअसल बोर्ड ने रद्द पेपर की ओएमआर शीट की आंसर-की स्कैनिंग के लिए भेज दी थी, जिससे रद्द पेपर के अंक ही परिणाम में जोड़ दिए गए थे। अब बोर्ड ने अपनी गलती मानी है। बोर्ड ने पहले 17 मई 2025 को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था।