Himachal School Education Board Dharamshala Will Now Evaluate Students Through Apaar – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![धर्मशाला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अपार से करेगा अब विद्यार्थियों का मूल्यांकन Himachal school Education Board Dharamshala will now evaluate students through Apaar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/22/hpbose_d7a3e4323e07a14334745926c7d98767.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपार के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेगा। यह योजना सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुरू की जा रही ‘परख’ की तर्ज पर होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को 30 घंटे का एक क्रेडिट मिलेगा जबकि साल में सात क्रेडिट होंगे। क्रेडिट अभ्यर्थियों के अकादमिक बैंक में जुड़ेंगे, जहां से उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया जा सकेगा। अपार के माध्यम से तैयार अकादमिक बैंक के जरिये कंपनियां उनकी मांग के अनुरूप अभ्यर्थियों का चयन कर सकेंगी।
योजना में तीसरी, 5वीं, 8वीं, नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा को शामिल किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत छात्रों की अपार नाम से एक आईडी बनेगी। इसमें उनका अकादमिक डाटा रखा जाएगा। इसमें दर्शाया जाएगा कि कौन सा छात्र किस विषय में प्रतिभावान है और उसकी क्या रूचि है। अकादमिक बैंक के जरिये शिक्षा बोर्ड छात्रों का क्रेडिट डाटा भी तैयार करेगा।
एक क्रेडिट 30 घंटे का होगा। साल में सात क्रेडिट होंगे, जो कि 210 घंटे किसी विषय पर पूर्ण करने पर मिलेंगे।