himachal pradesh weather update imd issued heat wave alert know himachal mausam news

ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather News: हिमाचल प्रदेश में भीषण लू चल रही है। राजधानी शिमला में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। ऊना राज्य में सबसे गर्म रहा जहां 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा और लू चली। IMD ने 27 से 30 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन में विभिन्न स्थानों पर लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
खबर अपडेट हो रही है।