himachal pradesh weather report imd yellow alert for rainfall and thunderstorm in himachal
ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात भी दर्ज किया जा सकता है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में जानें हिमाचल प्रदेश के किन इलाकों में हो सकती है झमाझम बारिश…
उत्तर पश्चिमी यूपी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 11 से 13 जून के दौरान लू चलने की संभावना जताई है।
खबर अपडेट हो रही है।