Himachal Pradesh Weather Forecast Three And Four September 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश में सोमवार शाम तक 109 सड़कें, 427 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। सिरमौर में 55, शिमला में 23 और मंडी जिला में 10 सड़कें बंद हैं। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार से मौसम साफ रहने की संभावना है।

शिमला के रिज मैदान पर बारिश के दौरान छाता लेकर घूमते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी शिमला और धर्मशाला में सोमवार को बादल बरसे। धर्मशाला में सुबह के समय और शिमला में दोपहर बाद बारिश हुई। जिला किन्नौर के नाथपा में भूस्खलन से नौ घंटे एनएच पर यातायात ठप रहा। सोमवार सुबह नाथपा में बारिश होने से भूस्खलन हुआ। एनएच-पांच पर सुबह छह बजे यातायात अवरुद्ध हो गया। मार्ग के बाधित होने से जिले के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने वैकल्पिक मार्ग वांगतू से भावानगर होकर सफर किया। कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को दोपहर दो बजे यातायात के लिए बहाल किया। उसके बाद एनएच-पांच पर छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
प्रदेश में सोमवार शाम तक 109 सड़कें, 427 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। सिरमौर में 55, शिमला में 23 और मंडी जिला में 10 सड़कें बंद हैं। जिला सिरमौर में सबसे अधिक 419 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर नौ मील में अचानक ट्रक पर मलबा गिर गया। इससे चालक बाल-बाल बचा। बारिश से कुल्लू में सेब तुड़ान नहीं हुआ। कांगड़ा और हमीरपुर में चार कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमीरपुर के पटलांदर में पेयजल योजना की पाइपलाइन टूटने से दो दर्जन पंचायतों में जलसंकट हो गया है। धौलाकुआं में शुकर खड्ड उफान पर आ गई है। इससे पॉलटेक्निक कॉलेज पहुंचना मुश्किल हो गया है।
सोमवार को कई छात्रों को घर लौटना पड़ा। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग द्वारा कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार से मौसम साफ रहने की संभावना है। जिला कांगड़ा में बारिश के कारण उपमंडल धीरा और पालमपुर में दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। किरतपुर-मनाली फोरलेन एनएच 21 सोमवार सुबह 4:30 बजे नौ मील अचानक मलबा आ गया। इसकी चपेट में एक ट्रक आ गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रक मलबे में ही फंस गया। छह मील में भी पहाड़ी से मलबा आने से दोनों जगह चार घंटे एनएच ठप रहा। जोगिंद्रनगर में तेज बारिश से जलभराव की समस्या रही। राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर से लेकर शाम तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा।