himachal pradesh weather forecast imd issued heat wave yellow alert when will rain
ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश एकबार फिर झुलसाने वाली गर्मी और लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 13 जून तक भीषण गर्मी और लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 13 जून की रात से पश्चिमी हिमालयी इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम बदल जाएगा। हिमाचल प्रदेश में 14 जून को कई इलाकों में झमाझम बारिश देखी जाएगी।
11 से 13 जून तक भीषण लू
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 जून तक भीषण लू चलेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, शिरमौर, सोलन और उना जिलों में 11 से 13 जून तक भीषण लू चलेगी। वहीं चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश देखी जा सकती है।
इन जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उना और सिरमौर में 11 से 13 जून तक झुलसा देने वाली लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 13 जून को बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर भीषण लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश को प्रभावित कर सकता है। इससे पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। इसके प्रभाव से बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, उना, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में झमाझम बारिश देखी जाएगी। इसके बाद एकबार फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा।