Himachal Pradesh University Business School Released Category Wise Cutoff – Amar Ujala Hindi News Live


एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल (एचपीयूबीएस) ने एचपीयू मेट के प्राप्तांक के बाद सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड श्रेणी की 60-60 और इसके अलावा आरक्षित श्रेणी की सीटों के लिए तय सीटों को भरने के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तिथियां घोषित कर दी हैं। एचपीयूबीएस ने श्रेणीवार प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थियों की कटऑफ लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार सब्सिडाइज्ड श्रेणी की ओपन श्रेणी की 12 सीटों के लिए 26.75 प्राप्तांक कट ऑफ तय की गई है। इंटरनल जनरल श्रेणी की 30 सीटों के लिए 22.75, एससी की 9 सीटों के लिए 20.25, एसटी श्रेणी की पांच सीटों के लिए 20.00, दिव्यांग श्रेणी की दो सीटों के लिए 8.00, ईडब्लूएस की छह सीटों के लिए 19.75 और सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए आरक्षित की गई दो सीटों के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए प्रवेश परीक्षा में 19 अंक प्राप्त करने वालों को बुलाया गया है।
नॉन सब्सिडाइज्ड श्रेणी की 60 सीटों के लिए एचपीयू मेट में 14.25 प्राप्तांक कट ऑफ रहेगी। एचपीयू वार्ड की तीन सीटों के लिए प्राप्तांक 18 तय किए हैं। एचपीयू बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नए बैच में प्रथम सेमेस्टर में इन श्रेणियों के तहत प्रवेश के लिए सब्सिडाइज्ड सीटों को आठ, नौ, दस और ग्यारह जुलाई को संस्थान में जीडी इंटरव्यू होगा। नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 15 से 20 जुलाई तक संस्थान में जीडी और इंटरव्यू होगा। इसके आधार पर कोर्स में प्रवेश के लिए पहली प्रवेश मेरिट तैयार कर जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीडी, इंटरव्यू में पात्र विद्यार्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी के प्रमाण पत्र की मूल प्रति और फोटो स्टेट के अलावा आवेदन फार्म की डाउनलोड की प्रति साथ लानी होगी। जीडी इंटरव्यू से संबंधित विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इसे छात्र देख सकते हैं।