Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog Will Declare The Result Of Six Post Codes Before Diwali – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवाली से पहले छह पोस्ट कोड के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। राज्य सरकार इन युवाओं को दिवाली का तोहफा देगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि पोस्ट कोड 903, 949, 982, 992, 994 और 997 के रिजल्ट घोषित होंगे।
दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को मिलेगा तोहफा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बयान दिया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित किया जाएगा। पोस्ट कोड 903, 939, 992, 994, 997, 982 भर्ती परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को यह तोहफा दिया जाए। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 और 939 में 377 पदों को भरा जा रहा है। हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सुबह सवेरे सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनीं। अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री से की मुलाकात
खास बात यह रही की भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की। उर्मिल ठाकुर कुछ लोगों के साथ सर्किट हाउस पहुंची हुई थी उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी वहां हो रही थी। हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बताई जा रही है।