{“_id”:”67210443048015041505aa94″,”slug”:”himachal-pradesh-rajya-chayan-aayog-result-four-post-code-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Rajya Chayan Aayog Result: चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 29 Oct 2024 09:20 PM IST
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 978, 966, 961, 967 के लिखित परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 16 और 18 नवंबर को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय बुलाया गया है। परिणाम hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध है।
आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि फिशरीज ऑफिसर पोस्ट कोड 978 के दो पदों के लिए 596 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। इनमें से आठ अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए गए हैं। असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 के एक पद के लिए पांच अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए गए हैं। जबकि लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी एवं सीरोलॉजी) पोस्ट कोड 961 के एक पद के लिए चार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनके सभी के दस्तावेजों का मूल्याकंन 18 नवंबर को होगा। जबकि पोस्ट कोड 967 के 11 पदों के लिए 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनको दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए 16 नवंबर को बुलाया गया है।