{“_id”:”66fd18015067e372b60bdefd”,”slug”:”himachal-pradesh-police-launches-a-massive-statewide-drive-against-drunk-driving-2024-10-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Police: आठ दिन में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1246 चालकों के चालान, 483 ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 02 Oct 2024 03:35 PM IST
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा की ओर से निर्देशित इस पहल का उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने की समस्या से निपटना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
हिमाचल पुलिस – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक व्यापक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। अभियान 24 सितंबर को शुरू हुआ और 8 अक्तूबर 2024 तक जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा की ओर से निर्देशित इस पहल का उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने की समस्या से निपटना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
Trending Videos
अभियान के शुरुआती चरण में 24 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आठ दिन में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए विभिन्न जिलों में कुल 46,901 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 1,246 चालान जारी किए, जबकि पूरे साल में औसतन हर सप्ताह 195 चालान काटे जाते थे। सख्त प्रवर्तन उपाय किए गए, जिसके परिणामस्वरूप शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 202 के तहत 290 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 24 सितंबर से पहले सक्रिय वर्ष में 51 गिरफ्तारियां हुई थीं।