himachal pradesh mausam forecast orange alert for heavy rain know latest weather update

ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल में एकबार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में मानसून की गतिविधि में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के कई जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में मानसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। इसमें व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, 29 जुलाई से 3 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई और 1 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।