Himachal Politics: टॉयलेट सीट टैक्स, समोसा कांड के झमेले से निकली सुक्खू सरकार अब कुकर हीटर में उलझी!

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर सुक्खू सरकार घिरती रही है. हाल ही में टॉयलेट सीट टैक्स के बाद समोसा कांड हुआ. इन दोनों झमेलो से सुक्खू सरकार निकली तो अब हीटर और कुकर जैसे मुद्दों में उलझकर रह गई है. हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में हीटर और कुकर का टिकट काटने पर हर जगह बहस छिड़ गई है. अहम बात है कि सरकार टॉयलेट सीट और समोसा कांड के बाद इन दोनों मुद्दों पर आलोचना का शिकार हो रही है.
पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया प्रेशर कुकर का टिकट कटे जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया और सामान के साथ टिकट साझा कर दिया. इस पूरे बवाल के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आजकल विपक्ष के लोगों को एचआरटीसी से बड़ी परेशानी है. नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए बोला कि कहा जा रहा कि कुकर का टिकट काटा गया, झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. विपक्ष एचआरटीसी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने इस मामले पर केस दर्ज करने की मांग रखी है. मुकेश अग्निहोत्री ने निशाना साधते और कहा कि इस प्रकार के मुद्दे उठाने से सत्ता जयराम ठाकुर के हाथ नहीं आएगी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रेशर कुकर टिकट बवाल पर उप मुख्यमंत्री को नसीहत दे डाली और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री कितना झूठ बोल रहे हैं यह स्पष्ट दिख रहा है. टिकट-कंडक्टर ने काटा किराया सवारी ने दिया. आवश्यकता पड़ी तो सीएम और डिप्टी सीएम को प्रमाण भी भेज देंगे. इस प्रकार के पद पर रहते हुए झूठ बोलना नैतिकता से परे है.
विवाद हुआ तो प्रबंधन ने जारी किया स्पष्टीकरण
इस पूरे बवाल के बाद प्रबंध निदेशक ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने चालकों और परिचालकों को लगेज पॉलिसी के बारे में एजुकेट करने को भी बोल दिया. एचआरटीसी बसों में यात्री के साथ 30 किलो तक घरेलू सामान ले जाने पर किसी प्रकार का किराया नहीं लगता है. निगम प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं भ्रांतियों को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. निगम प्रबंधन की ओर से प्रदेश के सभी आरएम और डीएम को निर्देश दिए हैं कि कंडक्टर सही तरीके से लगेज पॉलिसी का पालन करें. प्रबंधन ने साफ किया कि लगेज पॉलिसी के कॉलम नंबर 24 में स्पष्ट किया है. यात्री के साथ 30 किलो के सामान के 2 बैग का कोई किराया नहीं लगेगा, लेकिन इसके बावजूद भी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और एचआरटीसी की छवि को खराब किया जा रहा है.

कुकर का टिकट काटने के बाद मैनेजमेंट ने सफाई पेश की है.
दो केस आए थे, जमकर हुई किरकिरी
मंडी में कुकर का टिकट काटने पर काफी विवाद हुआ तो शिमला से धर्मशाला जा रहे छात्र से 264 रुपये अतिरिक्त किराया लिया गया. हालांकि, एचआरटीसी ने बताया कि शिमला- धर्मशाला बस रूट पर हीटर ले जाने पर लगेज पॉलिसी का मामला आया था, जिसमें लगेज पॉलिसी के तहत ही किराया लिया गया था. इसमें पांच बैग, एक हीटर और एक टेबल छात्र ले जा रहे थे और सही किराया लिया गया है. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने इस मामले पर गुरुवार को भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह स्तर नेता प्रतिपक्ष का नहीं है और यह मुद्दा ही नहीं है. वह बोले कि विपक्ष दिमाग से खाली है. नरेश चौहान ने बताया कि कुकर और हीटर के टिकट मामले की जांच में सामने आया है कि जो यात्री सफर कर रहे थे, उनके पास 30 किलो से ज्यादा सामान था. 30 किलोग्राम सामान तक का कोई टिकट नहीं लगता है.
Tags: Himachal Politics, Sukhvinder Singh Sukhu, World Toilet Day
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:10 IST