Himachal Police Seized Chitta From 19-year-old Mohammad Javed Of Up – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Crime News: यूपी के 19 साल के युवक मोहम्मद जावेद से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज Himachal Police seized chitta from 19-year-old Mohammad Javed of UP](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/09/drugs-chitta_83b9aae542aa617a779f45640eba0947.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चिट्टा (फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल पुलिस ने मनाली में उत्तर प्रदेश के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद जावेद 19 निवासी गांव धनीरामपुर, डाकघर सराय, तहसील अकवरपुर, जिला कानपुर, देहात उत्तर प्रदेश के कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे के अंदर एक पैकेट/लिफाफा एक गांठ लगा हुआ बरामद हुआ। पैकेट के अंदर 8.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इस संबंध में डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के तार किससे जुड़े हैं पुलिस इसका भी पता लगाने में जुटी हुई है।