Himachal Police Head Constable Case Update Dig Cid Crime Will Investigate – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सिरमौर पुलिस के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर का वीडियो वायरल होने के बाद लापता होने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है। मामले में गुरुवार को हेड कांस्टेबल जसवीर के परिजन एवं ग्रामीण पांवटा साहिब क्षेत्र से जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे और यहां उपायुक्त सिरमौर एवं पुलिस अधीक्षक सिरमौर के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई एवं लापता हुए जसवीर को तुरंत तलाश करने की मांग उठाई।
‘एसपी सिरमौर ने मेरे पति को डराया’
लापता पुलिस कर्मी की पत्नी अनीता ने कहा कि उसके पति जसवीर को एसपी सिरमौर ने दबाव बनाकर प्रताड़ित किया और डराया धमकया जिस कारण उसका पति लापता है। उन्होंने कहा कि उसके पति को सौंपे एक मामले में एसपी अपने अनुसार करवाई करवाने को बात कह रहे थे जिस कारण उसका पति बेहद परेशान था। उन्होंने कहा कि उसके पति से उक्त मामले को लेकर किसी और को दे सकते थे, लेकिन उसके पति पर इस तरह दबाव बनाना और उसे प्रताड़ित करना बेहद गलत है।
‘जसवीर को किया जा रहा था प्रताड़ित’
पुलिसकर्मी के परिजनों ने बताया कि पुलिसकर्मी जसवीर सिंह सैनी कालाअंब में सेवारत था जिस पर एक मामले में गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस विभाग के एसपी लगातार दबाव बना रहे थे और जसवीर को प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आकर 2 दिन से जसवीर लापता है।
‘मामला सीआईडी क्राइम को सौंपा’
उधर, अतिरिक पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने बीते कल ही लापता पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की थी। पांच टीमें सिरमौर पुलिस की लापता पुलिस कर्मी की तलाश में लगी है। परिजनों ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच विशेष टीम गठित कर करवाई जाए। जिसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामला सीआईडी क्राइम को सौंप दिया है अब आगामी कार्रवाई सीआईडी क्राइम मामले में करेगी।
वहीं, सिरमौर पुलिस ने कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है जिसमें लिखा है कि पुलिस स्टेशन कालाअंब, जिला सिरमौर में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी 11-06-2024 से लापता बताए गए हैं। अनीता कुमारी पत्नी जसवीर सैनी निवासी गांव नवादा, पोस्ट ऑफिस शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के अनुरोध पर, डीआईजी/क्राइम स्टेट सीआईडी को मामले की जांच करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है और उन्हें तदनुसार सिरमौर जिले में भेज दिया गया है। प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है और हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का पता लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।