Published On: Mon, Sep 16th, 2024

Himachal News Vehicle Owners Are Not Paying Eight Lakh Challans Police Issued Warning – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल में लाखों वाहन मालिक चालान का भुगतान नहीं कर रहे हैं। चालान का भुगतान नहीं करने पर पुलिस विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी है। इसमें चेताया गया है कि अगर वाहन मालिकों ने जल्द चालान का भुगतान नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


Himachal News Vehicle owners are not paying eight lakh challans police issued warning

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश में मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे जाने वाले चालान का लाखों वाहन मालिक भुगतान नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि लंबित चालान का आंकड़ा आठ लाख से अधिक हो गया है। यह चालान पुलिस और अदालतों में लंबित हैं। चालान का भुगतान नहीं करने पर पुलिस विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी है। इसमें चेताया गया है कि अगर वाहन मालिकों ने जल्द चालान का भुगतान नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहन जब्ती, भारी जुर्माना और अदालत में पेशी शामिल हो सकती है। पुलिस विभाग के मुताबिक यह आंकड़ा वर्ष 2022-23 और 2024 का है। इससे पता चलता है कि वाहन के चालान होने पर उल्लंघनकर्ता न ही पुलिस और न ही अदालत में इसका भुगतान करते हैं। यही वजह है कि लंबित चालानों की संख्या लाखों में पहुंच गई है।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक कई बार देखा गया है कि नोटिस जारी होने के बाद भी वाहन मालिक चालान का भुगतान नहीं करते। चालान का भुगतान नहीं करने को लेकर पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि ज्यादातर लोग चालान का भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर अनभिज्ञ होते हैं। इसी वजह से वह इसका भुगतान नहीं करते हैं। इसमें कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें एक वाहन के ही पांच से दस चालान होते हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जाता है। वाहन बेचने की स्थिति और अदालत से समन आने पर ही ऐसे वाहन मालिकों को चालान के बारे में सूचना मिलती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>