Published On: Sun, Oct 27th, 2024

Himachal News Shimla Woman Constable Molested Fir Registered – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं। मामला शिमला में सामने आया है, जहां एक ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी की गई है। गौर रहे कि आरोपी भी पुलिस कर्मी है। 

Himachal News Shimla Woman Constable Molested FIR registered

हिमाचल पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जब महिला कांस्टेबल पुलिस गुमटी में ड्यूटी दे रही थी, तब आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर भी घुसने की कोशिश की।

पुलिस विभाग के ही एक कांस्टेबल आरोप

महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के ही एक कांस्टेबल पर ये आरोप लगाए हैं। मामला शिमला के ढली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सामने आया है। पीड़ित महिला कांस्टेबल और आरोपी दोनों पुलिस की एक बटालियन में तैनात हैं। पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर ढली थाने में आरोपित पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीते 25 अक्टूबर को जब वह क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर तैनात थी तो राजीव नामक पुलिस कर्मचारी उसके पास आया और अश्लील व अभद्र शब्द कहे।

‘जबरदस्ती गुमटी के अंदर भी घुसने की कोशिश’

आरोपी की इस हरकत का जब उसने विरोध किया तो भी वह बाज नहीं आया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। वह जब आरोपी से बचने के लिए गुमटी के अंदर गई तो आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर भी घुसने की कोशिश की। ढली पुलिस ने शिकायत मिलने पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ढली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>