Himachal News: Rajiv Shakdher Will Be The New Chief Justice Of Himachal High Court – Amar Ujala Hindi News Live


जस्टिस राजीव शकधर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर होंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने देश के आठ अलग-अलग हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। न्यायाधीश राजीव शकधर अभी दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे है। जस्टिस राजीव शकधर वर्ष 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।
देश की सभी हाईकोर्ट में वह वरिष्ठता में चौथे नंबर पर हैं। शकधर देश के सबसे वरिष्ठतम जजों में से एक हैं। शीर्ष अदालत ने हिमाचल हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट के लिए स्थानांत्रित किया है। न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव अब झारखंड में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।
राजीव शकधर 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 अक्तूबर 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए। 11 अप्रैल 2016 और जनवरी 2018 के बीच मद्रास उच्च न्यायालय में कार्य किया। वर्तमान में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।