Himachal News Omar Abdullah Reached Kasauli To Get Rid Of Election Fatigue – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला, बोले
{“_id”:”66fffb304617669e30082fe9″,”slug”:”himachal-news-omar-abdullah-reached-kasauli-to-get-rid-of-election-fatigue-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला, बोले- पुरानी यादें हुईं ताजा; पार्टी पर कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला लॉरेंस स्कूल सनावर में पहुंचे। वह अपनी चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली पहुंचे हैं।
लॉरेंस स्कूल में पहुंचे उमर अब्दुल्ला ओल्ड सनारियन के साथ। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। वह अपनी चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली पहुंचे हैं। वह दो-तीन दिन तक यहां रुकेंगे।
Trending Videos
शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला लॉरेंस स्कूल सनावर में पहुंचे। उन्होंने यहां से 1989 बैच से पढ़ाई की है। इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली आया हूं। अपने स्कूल में पहुंचकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि कसौली में काफी कुछ बदल गया है। जहां पहले कसौली में कुछ एक भवन ही दिखते थे, अब चारों और होटल इंडस्ट्री का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि अपने पुरानी साथियों से मिलकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने सनावर स्कूल में खेल सुविधाओं के ढांचे की सराहना की। कहा कि हाल के वर्षों में सनावर में बुनियादी ढांचे में अद्भुत सुधार हुआ है। सनावर के खेल मैदान अब बहुत सुंदर दिखते हैं। खिलाड़ी बेफिक्र होकर खेल सकते हैं, उन्हें चोट लगने की चिंता नहीं होगी।