{“_id”:”66eac5ecc8540bc9500e287a”,”slug”:”himachal-news-now-high-schools-with-15-students-and-senior-secondary-schools-with-25-students-will-be-merged-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: अब 15 बच्चों की संख्या वाले उच्च, 25 वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होंगे मर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश में 15 बच्चों की संख्या वाले हाई और 25 संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज किए जाएंगे। बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ये निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 15 बच्चों की संख्या वाले हाई और 25 संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज किए जाएंगे। पूर्व में लिए गए 20 बच्चों की संख्या वाले स्कूल मर्ज करने के फैसले को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बदलने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय को नए आंकड़े एकत्र कर इसी माह नया प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में हुई शिक्षा मंत्री की बैठक में कई मामलों को लेकर चर्चा हुई।
Trending Videos
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा देने और विद्यार्थियों में प्रतियोगी माहौल बनाने के लिए कई कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पांच विद्यार्थियों की संख्या वाले 419 प्राइमरी और मिडल स्कूल मर्ज करने के बाद अब हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी है। निदेशालय की ओर से इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर अंतिम फैसला होगा।
विद्यार्थियों की कम संख्या वाले कॉलेजों से शिफ्ट होंगे सरप्लस प्रवक्ता
स्कूलों के बाद कॉलेजों में प्रवक्ताओं के युक्तिकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों की कम संख्या वाले कॉलेजों से सरप्लस प्रवक्ता शिफ्ट किए जाएंगे। सभी कॉलेज प्रिंसिपलों से इसी माह यह विद्यार्थियों की विषयवार संख्या और प्रवक्ताओं की संख्या का ब्योरा देने को कहा है।