{“_id”:”66e6ecdcb7f9d131b90cf611″,”slug”:”himachal-news-muslim-community-itself-demolished-illegal-construction-in-mandi-masjid-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mandi Masjid: मंडी की मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने खुद तोड़ा अवैध निर्माण, लोनिवि की जमीन पर किया था कब्जा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंडी में रविवार को पुलिस और राजस्व विभाग की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के बाहर पीडब्ल्यूडी की जमीन से अवैध निर्माण हटाया।
मंडी के जेल रोड स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण के ढांचे को गिराते मुस्लिम समुदाय के लोग। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
मुस्लिम समुदाय ने मंडी के जेल रोड स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू कर दिया है। रविवार को पुलिस और राजस्व विभाग की मौजूदगी में समुदाय ने मस्जिद के बाहर पीडब्ल्यूडी की जमीन से अवैध निर्माण हटाया। 10 सितंबर को लोक निर्माण विभाग ने निशानदेही करके यहां अवैध निर्माण पाया था। इसके बाद समुदाय ने एक दीवार को तोड़ने का काम शुरू कर दिया, लेकिन हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते अगले दिन काम रोक दिया गया।
Trending Videos
12 सितंबर को आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद में बनी दो अवैध मंजिलें गिराने के आदेश दिए। कोर्ट के अवैध मंजिलें गिराने के फैसले के तीसरे दिन रविवार को मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के बार टॉयलेट और उसके बाद बनी टंकी को गिरा दिया। ये लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बने थे। आयुक्त कोर्ट के फैसले के अनुसार मस्जिद की अवैध मंजिलों को आगामी दिनों में गिराया जाना है। बता दें कि फैसले से एक दिन पहले 11 सितंबर को मुस्लिम वेलफेयर कम्युनिटी के प्रधान ने नगर निगम मंडी में खुद अवैध निर्माण हटाने की हामी भरी थी।