Published On: Thu, Sep 19th, 2024

Himachal News Hrtc Bus Service On Leh-delhi Route Stopped Now It Will Run In May June Next Year – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News hrtc bus service on Leh-Delhi route stopped now it will run in May June next year

मनाली-लेह मार्ग पर एचआरटीसी ने बंद की बस सेवा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया है। अब इस मार्ग से यात्री अगले सीजन मई-जून में सफर कर सकेंगे। हालांकि, अभी मनाली-लेह मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन एचआरटीसी के केलांग डिपो ने अधिकारिक रूप से लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया है।

Trending Videos

निगम ने इस बार 10 जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की थी और करीब तीन माह तक यह बस लेह से दिल्ली के बीच चली। अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा। निगम की बस में लेह से दिल्ली प्रति सीट का किराया 1,657 रुपये है। यह सफर करीब 30 घंटे का है। एचआरटीसी केलांग डिपो के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने बताया कि अधिकारिक निर्देशों का पालन करते हुए लेह- दिल्ली के बीच बस सेवा को बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब लेह की तरफ बारालाचा में मौसम खराब होते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा।

जेएंडके ने केलांग तक शुरू की बस

एचआरटीसी केलांग डिपो का लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा बंद होने पर जेएंडके ने लेह-केलांग के बीच बस सेवा शुरू की है। दो दिन से यह बस सेवा चल रही है। अड्डा प्रभारी केलांग रतन ने कहा कि दो दिन से यह बस आ रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>