{“_id”:”6703ea32433211c6df0b65a6″,”slug”:”himachal-news-horticulture-subject-will-be-taught-in-senior-secondary-schools-of-himachal-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: हिमाचल के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाया जाएगा बागवानी विषय, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल में 1वीं और 12वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर बागवानी विषय भी पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उच्च शिक्षा निदेशालय को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अब बागवानी विषय भी पढ़ाया जाएगा। 11वीं और 12वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसकी शुरुआत होगी। हिमाचल के बागवानी बहुल क्षेत्रों में इस विषय पर अधिक फोकस किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उच्च शिक्षा निदेशालय को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में बागवानी का महत्वपूर्ण योगदान है। युवाओं को इससे और अधिक जोड़ने के लिए बागवानी विषय को स्कूलों में शुरू करने का फैसला लिया गया है।
Trending Videos
हिमाचल के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बागवानी विषय पढ़ाने के लिए इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों को बतौर शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए भी नियम और शर्तें तैयार करने को कहा गया है। बागवानी विश्वविद्यालय नौणी से चर्चा के बाद भर्ती से संबंधित नियम तैयार किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में बहुत कम युवा बागवानी पर ध्यान दे रहे हैं। युवाओं में इसके प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विषय के तौर बागवानी को पढ़ाने का फैसला लिया गया है। शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित अन्य सेब बहुल क्षेत्रों में अधिक से अधिक विद्यार्थी विषय को पढ़ें, इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। आज के दौर में बहुत कम युवा बागवानी कर रहे हैं। बगीचे प्रवासी मजदूरों के हवाले ही कर दिए गए हैं। ऐसा ही चलता रहा तो हिमाचल प्रदेश बागवानी राज्य का दर्जा खो बैठेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बागवानी विषय पढ़ने से विद्यार्थियों में अपने बगीचों के प्रति लगाव अधिक बढ़ेगा। यह क्षेत्र आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने में भी सहायक होगा।