{“_id”:”670d0f70bf6fc7598e027907″,”slug”:”himachal-news-governor-shiv-pratap-became-emotional-remembering-atal-in-prini-manali-2024-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: मनाली के प्रीणी में अटल को याद कर भावुक हुए राज्यपाल शिव प्रताप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, मनाली/नग्गर (कुल्लू)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 14 Oct 2024 06:44 PM IST
राज्यपाल शिव प्रताप सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी स्थित आवास पर भी गए। जहां उन्होंने कुछ समय बिताया और अटल के साथ बिताए पलों और स्मृतियों को याद कर भावुक हो गए।
प्रीणी में अटल को याद कर भावुक हुए राज्यपाल – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
जिला कुल्लू के चार दिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप सोमवार को मनाली पहुंचे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी स्थित आवास पर भी गए। परिसर में उन्होंने कुछ समय बिताया और अटल के साथ बिताए पलों और स्मृतियों को याद कर भावुक हो गए। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी साथ रहीं।
Trending Videos
अटल को याद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल और हिमाचल वासियों से उन्हें बहुत स्नेह था। वह इसे अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने यहां के शांत वातावरण में अनेक कविताएं लिखी हैं। वहीं, राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल आर्ट गैलरी और नग्गर कैसल का दौरा भी किया। राज्यपाल ने कहा कि कलाकार निकोलस रोरिक ने हिमाचल की सुंदरता को अपनी कला के माध्यम से तस्वीरों में उकेरा है। यह गैलरी भारत और रूस के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है। इससे पूर्व राज्यपाल काई मठ गए। इस दौरान राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।