Published On: Wed, Nov 27th, 2024

Himachal News Firewood Is Costlier By Rs 78 Per Quintal Know The New Rates – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News firewood is costlier by Rs 78 per quintal Know the new rates

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अब सर्दियों में जलाने के लिए बालन (जलाने की लकड़ी) महंगा मिलेगा। इसके दामों में 78 रुपये प्रति क्विंटल और व्यावसायिक मूल्य में 124 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की गई है। इससे पूर्व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दो जनप्रतिनिधि पांच दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था कि बालन के दामों में कटौती की जाएगी। इसके बावजूद दो दिन के बाद ही वन निगम प्रबंधन ने बालन के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके लिए बाकायदा अधिसूचना भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी भनक लगते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने फिर हड़ताल पर बैठने का मन बना लिया है।

जनजातीय क्षेत्र पांगी की 19 पंचायतों में 30,000 की आबादी गुजर-बसर करती है। सर्दियों के मौसम में अत्यधिक बर्फबारी के चलते छह माह तक जनजातीय क्षेत्र पांगी का देश-दुनिया से संपर्क कट जाता है। ऐसे में यहां के लोग अपने घरों में ही कैद हो जाते हैं। लोग अपने घरों में बालन जलाकर समय गुजारते हैं। पूर्व में पांगी घाटी के लोगों को मिलने वाली बालन की सब्सिडी ही खत्म कर दी गई। उसके बाद अब बालन के दामों में 78 रुपये तक की बढ़ोतरी होना उनकी चिंताओं को बढ़ाने का काम कर रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>