Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Himachal News Dispute With Cps Ram Kumar Chaudhary Sp Ilma Afroz On Leave Vacated Government Residence – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News Dispute with CPS Ram Kumar Chaudhary SP Ilma Afroz on leave vacated government residence

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


सीपीएस व दून के विधायक के साथ चल रहे विवाद के बीच बद्दी पुलिस की एसपी इल्मा अफरोज नाटकीय घटनाक्रम में लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। बताया जा रहा है कि वह 15 दिन की छुट्टी पर गई हैं। सूत्रों के अनुसार एसपी ने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया। बताया जा रहा है कि वह यहां से अपने मेडल और किताबें ले गई हैं। उन्होंने इसी साल 27 जनवरी को एसपी बद्दी का कार्यभार संभाला है।

सीपीएस कई मुद्दों पर टकराव

इसी बीच कई कारणों को लेकर उनका सीपीएस से कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ, जो बाद में सार्वजनिक भी हो गया। सीपीएस ने इल्मा के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। वहीं, सीपीएस ने सोशल मीडिया पर भी एसपी की मनमानी पर सवाल उठाए थे और एसपी के कार्यक्रमों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था। उधर, कुछ समय पहले इल्मा अफरोज ने सीपीएस के परिवार के टिपरों व जेसीबी का चालान किया था, तब से मामला और बिगड़ गया था।

‘एसपी बद्दी की मां बीमार’

उधर, इस बारे में जब एसपी बद्दी इल्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह यहां से चली गई हैं। उधर, डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि एसपी बद्दी की मां बीमार हैं। इसके चलते वह छुट्टी गई हैं। एसपी इल्मा अफरोज सात व आठ नवंबर को शिमला सचिवालय में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी थीं। बुधवार को वह इसी सिलसिले में शिमला गईं। उनकी मुलाकात नेताओं व पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ हुई। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एसपी बद्दी वापस बद्दी पहुंचीं और बुधवार रात ही आवास से अपना सारा सामान समेटा। वीरवार सुबह ही वह यूपी के लिए निकल गईं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>