{“_id”:”66e9a33cd073691d1a038d05″,”slug”:”himachal-news-comedian-munawar-farooqui-will-not-come-to-dharamshala-2024-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News : कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नहीं आएंगे धर्मशाला, युवाओं के विरोध के बाद फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 17 Sep 2024 09:12 PM IST
युवाओं के विरोध के बाद आयोजकों ने फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 और 29 सितंबर को होने वाले कॉमेडी क्रिकेट लीग में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को नहीं बुलाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 और 29 सितंबर को होने वाले कॉमेडी क्रिकेट लीग में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नहीं आएंगे। युवाओं के विरोध के बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है।
Trending Videos
मुनव्वर फारूकी के विरोध में युवाओं ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि फारूकी ऐसे व्यक्ति हैं, जो केवल हिंदू धर्म के खिलाफ काॅमेडी करते हैं। इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं। अगर वह धर्मशाला आएंगे तो लोग आंदोलन करेंगे। इसके बाद लीग के प्रमोशनल पोस्टर से भी मुनव्वर फारूकी की फोटो को हटा दिया गया है।
स्थानीय युवा अभिषेक राणा ने कहा कि लोगों के विरोध के आयोजकों ने मुनव्वर फारूकी की प्रमोशनल पोस्टर से फोटो को हटा दिया गया है। वह धर्मशाला में होने वाली लीग में भी नहीं आएंगे। उधर, एचपीसीए के सचिव परमार ने कहा कि युवाओं के विरोध के बाद आयोजकों को इसके बारे में पूछा गया था। इसके बाद आयोजकों ने कहा कि मुनव्वर फारूकी इस लीग में धर्मशाला नहीं आएंगे।