Himachal News Cm Sukhu Said Dc And Sp Should Listen To Public Complaints In Offices Two Days A Week – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:मुख्यमंत्री सुक्खू बोले
डीसी-एसपी सम्मेलन के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सप्ताह में दो दिन अपने कार्यालयों में बैठकर जन शिकायतों का समाधान करें। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जल्द एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी।
सभी उपायुक्तों को शासन प्रणाली में सुधार लाने के दृष्टिगत अपने-अपने जिलों में जनता की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को जिलों में लंबित राजस्व मामलों के समाधान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने और ऐसे मामलों का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों से नियमित बैठकें करने को कहा।
वीरवार को डीसी और एसपी के सम्मेलन के पहले दिन के सत्र की अध्यक्षता करते हुए ऊना, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है और पारदर्शिता व ईमानदार कार्यप्रणाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इससे पहले मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप की रूपरेखा तैयार की है। सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य करना चाहिए।
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, प्रशासनिक सचिव तथा विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के अलावा आला अधिकारियों ने भी भाग लिया।