Published On: Sun, Aug 25th, 2024

Himachal News Cm It Advisor Left 2.50 Lakh Salary Tookdecision Citing Economic Crisis In State – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी) गोकुल बुटेल ने अपना ढाई लाख रुपये का वेतन छोड़ने का एलान किया है, साथ ही कहा है कि वे टोकन के तौर पर केवल एक रुपया मासिक वेतन लेंगे।


Himachal News CM IT advisor left 2.50 lakh salary tookdecision citing economic crisis in state

गोकुल बुटेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी) गोकुल बुटेल ने प्रतिमाह मिलने वाला 2.50 लाख रुपये का वेतन और भत्ते नहीं लेने का फैसला लिया है। वेतन के तौर पर सिर्फ एक रुपया टोकन वेतन लेने की बात कही है। प्रदेश में आर्थिक संकट का हवाला देकर गोकुल ने यह निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी।

Trending Videos

गोकुल बुटेल ने बताया कि दिसंबर 2023 से अभी तक उन्होंने बैंक खाते से वेतन नहीं निकाला है। इस वर्ष प्रतिमाह एक रुपया ही वेतन के तौर पर लूंगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र भेजकर मौजूदा वित्तीय संकट और जिम्मेदार वित्तीय उपायों की आवश्यकता पर गोकुल ने बल दिया है। बुटेल ने कहा कि यह निर्णय इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे राज्य की वित्तीय भलाई में योगदान करने की ईमानदार इच्छा से प्रेरित है।

मुख्यमंत्री की टीम के एक समर्पित सदस्य के रूप में और हिमाचल प्रदेश की ओर से झेले गए चुनौतीपूर्ण समय के दौरान निस्वार्थ भाव से अपने पूरे जीवन की मुख्यमंत्री की ओर से बचत दान करने के अनुकरणीय भाव से प्रेरित होकर मैंने भी ऐसा ही करने का फैसला किया है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>