Himachal News Centre Approves 3500 Km New Roads 300 Villages Will Be Connected By Road – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Meta AI
विस्तार
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत हिमाचल प्रदेश में 3500 किलोमीटर नई सड़कें बनाने को मंजूरी दे दी है। नई सड़कें बनने से प्रदेश के करीब 300 गांव सड़क सुविधा से जुड़ सकेंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार 100 से 300 की आबादी वाले गांवों को सड़कों की सौगात मिलेगी। केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई चरण-1 के तहत बनीं 800 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने की भी मंजूरी दी है।
पीएमजीएसवाई के चौथे चरण को लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में प्रदेश को यह सौगात मिली हैै। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय के संपर्क में थे। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश के जनजातीय इलाकों पांगी, भरमौर, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में भी बड़े पैमाने पर उन सड़कों को पक्का करने का काम भी शुरू हो जाएगा, जो अभी तक कच्ची हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान पीएमजीएसवाई के चौथे चरण का ऐलान किया था और अब इसके बाद इस प्रोजेक्ट की गाइडलाइन तय की गई थीं।
शिवराज चौहान से मिलने दिल्ली जाएंगे विक्रमादित्य
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जल्द ही वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने दिल्ली जाएंगे और हिमाचल की उदार मदद के लिए आभार जताएंगे। साथ ही पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए अतिरिक्त मदद की भी मांग की जाएगी।