Himachal News Bharwana Soldier Ajay Rana Died Due To Illness Was Posted In Bari Brahmana Jammu – Amar Ujala Hindi News Live
भरवाना पंचायत के गांव नरेलू के सैनिक अजय राणा (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भरवाना पंचायत के गांव नरेलू के सैनिक का बीमारी के कारण निधन हो गया। वह पांच साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। सैनिक अजय राणा(25) पुत्र मदन राणा इन दिनों आठ डोगरा रेजीमेंट जम्मू के बाड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें दिल्ली अस्पताल ले जाया गया। जहां शनिवार को अंतिम सांस ली।
Trending Videos
अजय की पार्थिव देह रविवार सुबह उनके गांव नरेलू पहुंचेगी। इसके बाद आवा खड्ड के पास उनका अंंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक के पिता भी फौज में थे। उनका भी ड्यूटी के दौरान करंट लगने से निधन गया था। अजय राणा की तीन माह पहले ही रिंग सेरमनी हुई थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। सैनिक अपने पीछे माता व दो बड़ी बहनें छोड़ गया है। बहनों की शादी हो चुकी है। पंचायत के उपप्रधान आदर्श सूद ने कहा कि गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।