Himachal News Atul Maheshwari Scholarship Gave Wings To The Dreams Of A Farmer Son – Amar Ujala Hindi News Live


अमन शर्मा दिल्ली में अतुल माहेश्वरी छात्रवृति प्राप्त करते हुए। फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अगर आप पढ़-लिख कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी आड़े आ रही है, तो घबराएं नहीं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के माध्यम से आप अपने पंखों को उड़ान दे सकते हैं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति ने सिरमौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र भरोग बनेड़ी निवासी किसान के बेटे अमन शर्मा के सपनों को भी उड़ान दी है। जिले के केवीएन पब्लिक स्कूल गुंडाह में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अमन ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा पास कर 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
अमन शर्मा के पिता भीम कुमार और माता शांता देवी ने बताया कि वह खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्च चला रहे हैं। सालभर मेहनत करने के बाद करीब 60 हजार की आय में किसी तरह से घर का गुजारा चलता है। उनका सपना है कि बेटा बड़ा ऑफिसर बने। इसके लिए वह बेटे को निजी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। बेटा पढ़ाई में अव्वल है और हर साल परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आता है, लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते वह चिंतित रहते हैं। वर्ष 2023 में बेटे को अमर उजाला की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी मिली। बेटे ने योजना की परीक्षा का फार्म भरा और पास करके 75 हजार की छात्रवृत्ति हासिल की। हर जरूरतमंद मेधावी छात्र को इसका लाभ उठाना चाहिए। अमन शर्मा नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। अमन ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनना है।
छात्रवृत्ति योजनाएं जरूरतमंद मेधावी बच्चों के लिए जरूरी
उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर अजीत चौहान ने बताया कि अगर बच्चों में कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आर्थिक स्थिति उनके सपनों में आड़े नहीं आ सकती। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति जरूरतमंद होनहारों के लिए सुनहरा मौका है। सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को होनहार विद्यार्थियों का परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन करना चाहिए। छात्रवृत्ति हर छात्र को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और उनमें नए उत्साह का संचार करती है। इस तरह के मौकों का हर पात्र छात्र को लाभ उठाना चाहिए। परीक्षा देकर छात्रों को अपना आंकलन करना चाहिए- अजीत चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, सिरमौर