Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Himachal News Anganwadi Workers Will Get 5g Mobile Phones – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News Anganwadi workers will get 5G mobile phones

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Meta

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5जी मोबाइल दिए जाएंगे। जिसके लिए विभाग की ओर से कार्य चल रहा है। कार्यकर्ताओं को नए मोबाइल मिलने से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी। नए मोबाइल से उन्हें विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन में आसानी रहेगी।

हाल ही में प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को उनका चेहरा स्कैन कर राशन देने की योजना लांच हुई है। पुराने मोबाइल होने के कारण कार्यकर्ताओं के मोबाइलों में महिलाओं के चेहरे स्कैन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते पात्र महिलाओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में विभाग की ओर से 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग के कार्य को करने के लिए मोबाइल वितरित किए गए थे, जिसके बाद कार्यकर्ता आसानी से कार्य कर रही थी, लेकिन अब विभाग की ओर से लांच हुई नई एप इन पुराने मोबाइल फोन में ढंग से कार्य नहीं कर रही है। जिसके बाद अब विभाग नए मोबाइल देने की तैयारी कर रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग शिमला की ओर से सभी जिलों से डिमांड मांगी जा रही है। विभाग जिला कांगड़ा की ओर से जिला भर के 4026 आंगनबाड़ी हैं और विभाग की ओर से 4026 कार्यकर्ताओं के लिए निदेशालय में नए 5जी मोबाइल की डिमांड भेजी गई है।

निदेशालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए 5जी मोबाइल वितरित किए जाएंगे, जिसकी तैयारी शिमला में चल रही है। प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को राशन देने के लिए नई एप लांच की गई है जो पुराने मोबाइल में ढंग से कार्य नहीं कर पा रही है, जिसके बाद यह निर्णय लिया है- अशोक कुमार शर्मा, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>