Published On: Sat, Oct 19th, 2024

Himachal News After Shahi Mahatma Gang Radhe Gang Busted Two Including The Kingpin Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


शिमला पुलिस ने अब शाही महात्मा के बाद राधे गैंग का भंडाफोड़ किया है। मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है।

Himachal News After Shahi Mahatma gang Radhe gang busted two including the kingpin arrested

चिट्टा(फाइल)
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


चिट्टा तस्कर गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने अब शाही महात्मा के बाद राधे गैंग का भंडाफोड़ किया है। गिरोह पिछले कई सालों से पंजाब से रामपुर के क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को चला रहा था। मामला तब सामने आया जब रामपुर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को संदीप कुमार निवासी महोली तहसील कुमारसैन, जिला शिमला को 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है।

Trending Videos

पुलिस की टीम ने जांच के आधार पर सोलन के बद्दी से सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे निवासी महोली कुमारसैन जिला शिमला को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में बद्दी के वार्ड नंबर 8 में रह रहा था। पुलिस का दावा है कि दलीप उर्फ राधे लंबे समय से चिट्टा तस्करी के इस अंतरराज्यीय गिरोह को चला रहा था। सरगना पंजाब से नशे की तस्करी करता था और इसके बाद रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की जाती थी। पूरे गिरोह को दलीप उर्फ राधे बद्दी से ही हैंडल करता था पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में 20 से 30 लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन भी किया गया है, जिससे गिरोह से जुड़े सभी सदस्यों की जल्द धर पकड़ हो सके।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>