Himachal News Accused Of Murdering A Girl Escaped From Police Custody Police Engaged In Search – Amar Ujala Hindi News Live
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गगरेट क्षेत्र में प्रवासी किशोरी के मर्डर मामले में आरोपी सुशील राणा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से फरार हो गया। पुलिस कर्मी आरोपी सुशील राणा को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे। अस्पताल से भागा आरोपी ट्रेन के जरिये दौलतपुर चौक पहुंच गया, जहां पर मक्की के खेतों में घुस गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम उसे ढूंढने में जुटी हुई है।
गगरेट उपमंडल के नंगल जरियाला गांव में प्रवासी किशोरी की मौत मामले में आरोपी सुशील राणा बनगढ़ जेल में अंडर ट्रायल था। मंगलवार को सुशील राणा ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। पुलिस उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर आई थी। जैसे ही आरोपी सुशील राणा को अस्पताल में ले जाया गया तो वह पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस कर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह कुछ मिनटों में वहां से ओझल हो गया। काफी देर तक पुलिस टीम क्षेत्रीय अस्पताल के आसपास उसे ढूंढती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला।
बताया जा रहा है आरोपी सुशील राणा साथ लगते ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन के जरिये दौलतपुर चौक पहुंच गया और वहां मक्की के खेत में छिप गया। देर शाम तक पुलिस टीम खेतों में ढूंढने में जुटी रही। उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।