Himachal News A Youth From Shimla Who Went Trekking In Nagdal Adjoining Triund Died – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: त्रियूंड के साथ लगते नागडल में ट्रेकिंग पर गए शिमला के युवक की मौत, सांस लेने में हुई दिक्कत Himachal News A youth from Shimla who went trekking in Nagdal adjoining Triund died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/13/hindi-news_9db6ddbb065f724f6aec2213aa62562a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत अंतरराष्ट्रीय ट्रेकिंग स्थल त्रियुंड के साथ लगते नागडल में ट्रेकिंग पर गए शिमला के युवक की मौत हो गई। पुलिस को किसी ने मैसेज भेज युवक की तबीयत बिगड़ने और मौत होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक के शव को लाने के लिए रवाना हो गई हैं।
एसएचओ मैक्लोडगंज यादेश ठाकुर ने बताया कि मैक्लोडगंज पुलिस को मंगलवार सुबह फोन पर एक मैसेज आया कि कुछ लोग जन्माष्टमी पर नागडल में स्नान के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ शिमला निवासी अर्श गुलेरिया (27) भी था। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिस नंबर से मैसेज आया था, उसकी लोकेशन को ट्रेक करना शुरू कर दिया, लेकिन सिग्नल न होने के कारण लोकेशन ढूंढने में दिक्कतें आईं। वहीं, इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस जवानों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। टीम अभी त्रियुंड के पास पहुंची है, जबकि शव को बुधवार को ही धर्मशाला पहुंचाया जाएगा।