Published On: Tue, Sep 10th, 2024

Himachal News A Youth From Gurugram Got A Job In The Postal Department With Fake Documents – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश के डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आए दिन नौकरी लेने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामले सामने आया है जिसमें डाक विभाग के निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।  


Himachal News A youth from Gurugram got a job in the postal department with fake documents

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डाक विभाग में बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुई भर्ती को लेकर पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के मुताबिक डाक विभाग के निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

Trending Videos

शिकायत में बताया गया है कि नितिन निवासी बारहखड़ी रहेजा, गुरुग्राम का डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर चयन हुआ था, लेकिन जब आरोपी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए हैं। इसके बाद विभाग ने अपनी ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस आधार पर पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक नीतिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465 और 468 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गौर डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर हुई भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से भर्ती होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हैरानी इस बात की है कि इसमें ज्यादातर बाहरी राज्यों के युवक की शामिल हैं। जिला शिमला की बात करें तो अभी तक इस तरह के पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दस्तावेजों की जांच के बाद कर्मचारी के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इसको देखते हुए डाक विभाग अपने स्तर पर प्रदेश भर में हुई नियुक्तियों की जांच कर रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>