Himachal News 25 Industrial Units To Be Set Up In Himachal Investment Of Rs 2216.93 Crore – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: हिमाचल प्रदेश में स्थापित होंगी 25 औद्योगिक इकाइयां, 2216.93 करोड़ का निवेश Himachal News 25 industrial units to be set up in Himachal investment of Rs 2216.93 crore](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/23/rajaya-ekal-khaka-savakata-eva-anasharavanae-parathhakaranae-ka-29va-bthaka-ka-athhayakashhata-karata-makhayamatara-sakakha_bb2b0817c0d763feb4e7f8c5aa27eb18.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुक्खू ।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 25 नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 29वीं बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में औद्योगिक घराने करीब 2216.93 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इन उद्योगों में 5,027 लोगों को रोजगार मिलेगा। बद्दी में प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर को दवा उत्पादन, कुमारसैन में एग्जॉटिक फ्रूट्स को सीए स्टोर, ठियोग में एचपीएमसी को सेब जूस सहित अन्य उत्पाद, नालागढ़ में स्माइलैक्स हेल्थ केयर को दवा उत्पादन, सिरमौर में एडीएस स्पिरिट्स को माल्ट स्पिरिट, रिशलेन हेल्थ केयर को नालागढ़ में दवा उत्पादन, उब्बू इंडस्ट्रीज को अंब ऊना में दरवाजे, खिड़कियां बनाने, जियाना इंडस्ट्रीज और अलवेंटा फार्मा को दवा उत्पादन के लिए मंजूरी दी गई है।
Trending Videos
इसके अलावा जिन उद्योगों को विस्तार की मंजूरी दी गई है उनमें अंबुजा सीमेंट्स को सीमेंट उत्पादन के लिए जिला सोलन के तहसील अर्की, रुचिरा पेपर्स को लेखन और मुद्रण सामग्री निर्माण के लिए कालाअंब, जिला सिरमौर, आयोसिस रेमेडीज को दवा उत्पादन के लिए नालागढ़, ऑरो टेक्सटाइल्स को प्रोसेस्ड फैब्रिक के लिए बद्दी, थर्मोसोल ग्लास इंडिया को टफन्ड ग्लास के लिए काला अंब के अलावा ऑक्सालिज़ लैब्स को दवा उत्पादन के लिए बद्दी, माया बायोटेक को दवा उत्पादन के लिए बद्दी, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स को दवा उत्पादन के लिए बद्दी, मैनकाइंड फार्मा को पावंटा साहिब में दवा उत्पादन, माइक्रोटेक इंटरनेशनल को वायर केबल के लिए परवाणु, केचैट फार्मास्यूटिकल्स को दवा निर्माण के लिए बद्दी, ऑरो टेक्सटाइल्स को प्रोसेस्ड फैब्रिक बद्दी, तिरुपति लाइफसाइंसेज को दवा उत्पादन के लिए पांवटा साहिब में मंजूरी दी गई है।