Himachal News 22-year-old Youth Falls From The Fourth Floor Of Igmc Girls Hostel Dies – Amar Ujala Hindi News Live
आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल में एक युवक चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान करण पटियाल उम्र 22 साल के तौर पर हुई है।
डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
राजधानी शिमला में आईजीएमसी के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मामला शनिवार देर रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को आधी रात के समय आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल में एक युवक चौथी मंजिल से गिर गया, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान करण पटियाल उम्र 22 साल के तौर पर हुई है। वो एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था और जिला कांगड़ा के पालमपुर का रहने वाला था। बता दें कि पुलिस जांच कर रही है कि आखिर युवक गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर देर रात कैसे पहुंचा। वहीं, इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
आईजीएमसी अस्पताल की प्रिंसिपल सीता ठाकुर ने बताया की गर्ल्स हॉस्टल में एक युवक की गिरकर मौत का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। युवक कैसे चौथी मंजिल पर पहुंचा इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।