Published On: Thu, Oct 10th, 2024

Himachal News 123 Posts Of Senior Resident Will Be Filled In Aiims Bilaspur Interview On 17 October – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News 123 posts of senior resident will be filled in AIIMS Bilaspur interview on 17 October

एम्स बिलासपुर (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट (नॉन आकादमिक) के 123 पद भरे जाएंगे। एम्स प्रबंधन ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। एम्स में 17 अक्तूबर को इसके लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। एम्स बिलासपुर की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवार 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एम्स बिलासपुर की ओर से 35 विभागों में यह पद भरे जा रहे हैं।

Trending Videos

इसमें मुख्य रूप से गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी सहित अन्य विभाग शामिल हैं। बता दें कि एम्स बिलासपुर में गैस्ट्रोलॉजी के अलावा अन्य सभी विभाग सेवाएं दे रहे हैं। इन विभागों में सीनियर रेजिडेंट की संख्या बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू है। इसके अलावा एम्स की ओर से गैस्ट्रोलॉजी विभाग शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अधिसूचना के अनुसार मेडिकल गैस्ट्रोलॉजिस्ट-1, गैस्ट्रोलॉजिस्ट-1 और सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी में दो पद भरे जाएंगे। हालांकि इससे पहले भी एम्स प्रबंधन की ओर से गैस्ट्रोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी हुई है, लेकिन इस विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद ही यहां पर यह विभाग शुरू होगा। गैस्ट्रोलॉजी से संबंधित मरीजों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>