{“_id”:”66f8fd443d97059ce40a6ea7″,”slug”:”himachal-name-plate-controversy-vikramaditya-singh-meets-congress-president-mallikarjun-kharge-2024-09-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल नेम प्लेट विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात, जानें क्या हुई बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ रहने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पुष्प गुच्छ भेंट करते विक्रमादित्य सिंह – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ रहने का आश्वासन दिया, सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार शाम को यह मुलाकात सिंह की हाल की टिप्पणी पर विवाद के बीच हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अपनी दुकानों पर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने खरगे से मुलाकात की और कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति अपनी दृढ़ता से अवगत कराया।
Trending Videos
सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों के मुद्दे पर अपनी हालिया टिप्पणी के बाद विचारधारा को लेकर कांग्रेस आलाकमान की चिंताओं को दूर कर दिया है और इस धारणा को “गलत धारणा” बताया कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश मॉडल का अनुसरण किया जा रहा है। सिंह की यह टिप्पणी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा स्ट्रीट वेंडरों द्वारा नाम प्रदर्शित करने की अनिवार्यता पर उनकी टिप्पणी के एक दिन बाद आई है और उनसे कहा गया है कि किसी को भी पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं के खिलाफ जाने की अनुमति नहीं है। टिप्पणी पर विवाद के बीच, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सिंह के साथ यहां बैठक की, जिसके दौरान मंत्री को बताया गया कि पार्टी राहुल गांधी के नफरत से प्यार से लड़ने के मंत्र में विश्वास करती है।