Published On: Mon, Nov 25th, 2024

Himachal Mukesh Agnihotri Said Will Not Collect Old Outstanding Amount Of Water Bill – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल:मुकेश अग्निहोत्री बोले


Himachal Mukesh Agnihotri said will not collect old outstanding amount of water bill

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पानी  के बिलों पर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए 100 रुपये की निश्चित राशि इसके लिए निर्धारित की गई है।  उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीण उपभोक्ताओं से पिछली बकाया राशि की कोई वसूली नहीं की जाए। साथ ही पानी के बिल पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किए जा रहे उपदान का उल्लेख बिलों में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार दिल्ली स्थित हिमाचल भवन सहित प्रदेश की संपदा की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है। कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को पेंशन और वेतन समय पर प्रदान किया गया है। 

   विपक्षी दल कर्मचारियों को भड़काना बंद करे। निगम कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लगभग नौ करोड़ रुपये के बिल क्लीयर किए गए हैं।   चालकों-परिचालकों को ओवरटाइम के भुगतान पर आगामी मार्च तक लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। परिवहन निगम हर रोज लगभग पांच लाख लोगों को दूरदराज क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसके आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुंदरनगर के तरोट में रविवार को राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह में उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। जब जनता ने उनके नेतृत्व को नकार दिया तो वह प्रदेश को बदनाम करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>