{“_id”:”66f7984137b2151fcd0c4e84″,”slug”:”himachal-masjid-vivad-devbhoomi-sangharsh-samiti-protest-update-today-mahamandleshwar-and-naga-sadhu-parikra-2024-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Masjid Vivad: कथित अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिमाचल में देवभूमि संघर्ष समिति का प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 28 Sep 2024 11:57 AM IST
कथित अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक की मांग को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति शिमला सीटीओ चौक पर प्रदर्शन कर रही है।
शिमला में देवभूमि संघर्ष समिति का प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बन रहीं कथित अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक की मांग को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति शिमला सीटीओ चौक पर प्रदर्शन कर रही है। समिति ने प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। शिमला में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसे देखते हुए जिला पुलिस समेत खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंडी में मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। मंडी शहर के सेरी चानणी परिसर में एकत्रित होकर हिंदू संगठनों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद शहर में रैली के माध्यम से हिंदुओं को अपनी संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जा रहा है।
Trending Videos
देवभूमि संघर्ष समिति केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने और प्रदेश में अवैध रूप से आने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपेगी। इसके अलावा संजौली समेत प्रदेशभर में हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की जाएगी। इससे पूर्व समिति ने प्रेसवार्ता कर प्रदेशभर में 2 अक्तूबर का होने वाले ग्रामसभाओं में पंचायतों में बाहर से आने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच को लेकर प्रस्ताव पास करने की मांग की है। समिति का कहना है कि प्रदेश सरकार संजौली मसले पर टालमटोल कर रही है और मुस्लिम पक्ष को इसे गिराने की अनुमति नहीं दे रही है।