{“_id”:”66def24ea07ffe90b102ba7b”,”slug”:”himachal-masjid-controversy-every-inch-of-sanjauli-is-under-surveillance-additional-police-force-is-deployed-2024-09-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Masjid Controversy: संजौली में चप्पे-चप्पे पर पहरा, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, कई जगह बैरिकेडिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों के 11 सितंबर को एक बार फिर प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।
शिमला के संजौली स्थित मस्जिद जाने वाले पहले मार्ग पर तैनात पुलिस के जवान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों के 11 सितंबर को एक बार फिर प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। जिला पुलिस ने बाजार में बड़ी संख्या में जवानों की तैनात की है। इससे पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पांचवीं बटालियन बस्सी और छठी बटालियन धौलाकुंआ को शिमला बुला लिया गया है।
Trending Videos
वहीं, पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसियां पूरे मामले को लेकर सतर्क हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मेसेज और वीडियो पर भी संज्ञान लिया जा रहा है। पुलिस इस बार प्रदर्शन के दिन लोगों के संजौली पहुंचने से पहले ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की योजना पर भी काम कर रही है, जिससे बाजार में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने से रोकी जा सके। वहीं विरोध-प्रदर्शन को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से गठित हिंदू संघर्ष समिति की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें लोगों से 11 सितंबर को सुबह 11:00 बजे संजौली आने का आह्वान भी किया गया है। इसको देखते हुए दिन-रात पुलिस के अधिकारी और जवान हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
हर संदिग्ध की तलाशी के लिए साथ ही पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। पुलिस इस बात पर पैनी नजर रखे हुए है कि कहीं दो समुदायों में तनाव की आड़ में असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम न दें सकें। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस और जिला प्रशासन से प्रदर्शन को लेकर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लगी गई है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि संजौली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।