Himachal Lok Sabha Election Results 2024: Nine Ministers Including Cm Sukhu, Five Cps Could Not Save Their For – Amar Ujala Hindi News Live


सीएम सुक्खू समेत 8 मंत्री और 5 सीपीएस नहीं बचा पाए दुर्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में मतों की बढ़त न दिलाकर मुख्यमंत्री सुक्खू सहित कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा अपने दुर्ग नहीं बचा सके। इनके अलावा पांच मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, किशोरी लाल, रामकुमार, सुंदर सिंह ठाकुर और संजय अवस्थी भी लोकसभा चुनाव में अपने हलकों से कांग्रेस प्रत्याशियों को लीड नहीं दिला सके। हालांकि, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर और सीपीएस मोहनलाल ब्राक्टा ने ही अपने-अपने क्षेत्र से लीड दिलाकर सरकार की लाज बचाई। मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को 2143 मतों की लीड मिली। मतगणना के 11वें राउंड में अनुराग ने यह बढ़त बनाई।