Himachal Lok Sabha Election Results 2024: Counting Of Votes Will Begin At 8 Am On June 4 – Amar Ujala Hindi News Live
Himachal Lok Sabha Election Results 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतगणना की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। 4 जून सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और एक घंटे बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 31 मतगणना केंद्रों पर करीब 4000 कर्मियों की तैनाती की है। मतगणना शुरू होने से पहले कर्मचारियों को काउंटिंग टेबल आवंटित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में केंद्रीय सुरक्षा बलों के पहरे में रखी गई हैं। लोकसभा की कुल चार व विधानसभा की छह सीटों के नतीजे घोषित होंगे।
मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले सोमवार को पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा। विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों के लिए भी मतों की गिनती मंगलवार को ही होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर शुरू की जाएगी और उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। मतगणना की तैयारियों को लेकर रविवार को संसदीय क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षकों की निगरानी में रेंडमाइजेशन के दौरान मतगणना पार्टियों का गठन किया गया। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया की रिटर्निंग अफसरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव परिणाम की जानकारी आम लोगों को उपयुक्त माध्यम से प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।