{“_id”:”6717272a6800b1a3c90a699c”,”slug”:”himachal-govt-will-spend-the-night-in-villages-will-talk-about-sorrows-and-joys-a-new-program-will-start-2024-10-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Sukhu Govt: हिमाचल सरकार गांवों में गुजारेगी रात, दुख-सुख की करेगी बात, शुरू होगा नया कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पंचायतों में रात गुजारकर लोगों की समस्याओं को निपटाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही कांग्रेस सरकार अब गांवों का रुख करेगी। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पंचायतों में रात गुजारकर लोगों की समस्याओं को निपटाएंगे। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी साथ में रहेगा। 26 अक्तूबर को जिला शिमला के डोडरा क्वार से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस योजना की शुरूआत करेंगे। नवंबर से सभी कैबिनेट मंत्रियों को नियमित तौर पर गांवों में जाकर प्रवास करना होगा।